जवान कुलदीप कुशवाहा के अपमान पर आक्रोश,धानापुर चौराहा पर हुआ चक्काजाम

2020-09-08 13

चन्दौली। जम्मू कश्मीर के पूंछ में डयूटी के दौरान हार्ट अटैक के कारण मृत धानापुर ब्लाक क्षेत्र के पूराचेता दूबेपुर गांव निवासी सेना के जवान कुलदीप मौर्या का शव एंबुलेंस से भेजे जाने से नाराज ग्रामीणों ने परिजनों के साथ धानापुर थाना चौराहा पर चक्काजाम कर दिया। आरोप लगाया कि जेसीओ के पद पर तैनात कुलदीप की ड्यूटी के दौरान ही मौत हुई थी। लेकिन उनके शव को महज एंबुलेंस से भेज दिया गया। साथ में सेना का कोई साथी भी नहीं पहुंचा। यह शहीद का अपमान है। शव को सैनिक सम्मान के साथ भेजा जाना चाहिए था। भारी संख्या में लोग धरना दे रहे हैं। मौके पर पुलिस तैनात है। थाना प्रभारी लोगों को मनाने का असफल प्रयास कर चुके हैं।
रविवार को हुई कुलदीप की मौत
जम्मू कश्मीर के पूंछ में सेना में जेसीओ के पद पर नियुक्त चंदौली जिले के पूराचेता दूबेपुर निवासी 45 वर्षीय कुलदीप कुशवाहा की रविवार को मौत हो गई। पत्नी के मोबाइल पर कंपनी कमांडर का फोन आया कि सुबह आठ बजे शौच के लिए निकले तभी हार्ट अटैक आया। उन्हें सेना के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां तकरीबन नौ बजे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जवान की मौत की खबर लगते ही परिवार और गांव में मातम पसर गया। कुलदीप कुशवाहा 1994-95 में सेना में भर्ती हुए थे। अपनी मेहनत से इन्हें सेना में जेसीओ कमांडेंट पद पर प्रमोशन मिला था। जवान के शव को एंबुलेंस से भेज दिया गया, जिससे परिजन और ग्रामीण नाराज हो गए।

Videos similaires