इटावा जनपद के बिठौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव में एक 10 वर्षीय बच्चे का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि नितिन नाम का बालक मोर के पंख बीनने गया था जिसके बाद वह घर पर नहीं लौटा जिसके बाद परिवार के लोगों ने छानबीन की तो नितिन का शव खेत में पड़ा मिला। वही नितिन के शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नितिन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है इस मामले में क्षेत्राधिकारी मस्सा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि बच्चे की गला रेत कर हत्या की गई है।