भरूच। गुजरात में भरूच शहर के पांच बत्ती इलाके में लुटेरों ने दिनदहाड़े एक ज्वैलरी शॉप को लूटने के लिए हमला बोला। लुटेरों के पास पिस्तौलें थीं। उन्हें देखकर ज्वैलरी शॉप के मालिक ने जवाबी हमला किया। साथ में पड़ोसी दुकानदारों ने भी लुटरों को घेरना चाहा। इस पर लुटेरे बहुत तेजी अपनी बाइकों की तरफ दौड़े। उन्होंने धांय-धांय गोलियां चलाईं।