30 लाख कीमत की अफीम सहित एक तस्कर को किया गिरफ्तार

2020-09-08 3

फर्रुखाबाद शहर कोतवाली पुलिस ने 30 लाख कीमत की अफीम सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है आरोपी झारखंड से बरेली अफीम की सप्लाई करता था
पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें पुलिस लाइन सभागार में बताया कि शहर कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय,दारोगा मोहम्मद अकरम के साथ रोडबेज बस अड्डे से आरोपी दीपक यादव पुत्र कमलेश यादव निवासी झारखंड पिपराटाड द्वारिका होटवार को गिरफ्तार किया उसके पास 3 किलो नाजायज अफीम भी बरामद हुई जो लगभग 30 लाख रूपये कीमत की बतायी जा रही है आरोपी नें पुलिस को बताया की वह पहले भी लगभग 10 से 15 बार अफीम सप्लाई कर चुका है

Videos similaires