कोविड को ना ले हल्के में, हल्के लक्षण पर भी जाए हॉस्पिटल: डॉ रवि डोसी

2020-09-08 109

कोविड-19 महामारी को इंदौर में लोग अब कमतर आंक रहे हैं। कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के बजाए इसका खुले तौर पर उल्लंघन शहर वासियों को फिर से इसकी चपेट में ला रहा है। हालात यह हो गए हैं कि रोजाना दोहरे शतक से भी ज्यादा संख्या कोरोना पॉजिटिव मरीजों की निकल रही है। ऐसे में अब अरविंदो अस्पताल में कोविड-19 मरीजों का इलाज कर रहे डॉ रवि डोसी ने इस संबंध में जानकारी साझा की है सुनिए क्या कह रहे हैं डॉक्टर रवि डोसी।

Videos similaires