बिल्कुल संजय राउत को माफी मांगनी चाहिए : मोनल जोहरी

2020-09-07 56

कंगना बनाम संजय राउत विवाद में सीएम उद्धव ठाकरे कंगना रनौत पर ही तंज कसते हुए कहते हैं कि कुछ लोग एहसान भूल जाते हैं. उन्‍हें संजय राउत के बयान में कोई खामी नजर नहीं आती. कंगना को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा भी उद्धव ठाकरे की सरकार को रास नहीं आ रही है. उद्धव ठाकरे की पार्टी के कई नेता और राज्‍य सरकार के मंत्री कंगना रनौत को मिली सुरक्षा से चिढ़ गए हैं. सवाल यह है कि क्‍या उद्धव ठाकरे की सरकार कंगना रनौत से डर गई है? कंगना के अपमान पर हिटलर सेना खामोश क्‍यों है?#संजय_राउत_माफी_मांगो #DeshKiBahas #UdhavThackeray #SanjayRaut #ShivSena #KanganaRanaut