Sabse Badda mudda: राम मंदिर की झांकी, काशी मथुरा बाकी

2020-09-07 68

 संगम नगरी में 13 अखाड़ों के प्रतिनिधियों एक जुट होकर मंथन किया. यहां पर काशी और मथुरा को भी मुक्त कराने की बात कही. अखाड़ा परिषद में कहा गया कि काशी में मस्जिद बनाया जाना अवैध है और मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के भीतर भी मस्जिद बनाया जाना अवैध है.