बलूच युवाओं को आतंकी बनाने की साजिश जारी है, बरसों से पाकिस्तानी ऑर्मी और आईएसआई इसी तरह से पाकिस्तान के बलूचिस्तान में अत्याचार करती आई है. ये तस्वीरें बलूचिस्तान के क्वेटा की हैं. जहां सरकार इन युवाओं को आतंकी बनाने के लिए जुल्म ढा रही है. ये तस्वीरें एक बलूच छात्र ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं.
#Pakistan #Balochistan #TerrosistCamp