Lakh Take Ki Baat : इंडिया की हाइपरसोनिक उड़ान, चीन और पाकिस्‍तान में कोहराम

2020-09-07 1,290

डिफेंस सेक्‍टर में आज भारत ने बड़ी कामयाबी हासिल की. हाइपरसोनिक तकनीक हासिल कर भारत दुनिया की चार एलीट देशों की श्रेणी में शामिल हो गया. भारत से पहले अमेरिका, रूस और चीन के पास ही यह तकनीक है. 5 साल में देश में हाइपरसोनिक मिसाइल बनने लगेगी. इसकी रफ्तार आवाज से 6 गुना अधिक होगी. #HypersonicMissile #HypersonicTechnology