संजय राउत को अपनी गलती के लिए माफी मांगनी चाहिए : दीपिका द्विवेदी

2020-09-07 2

कंगना बनाम संजय राउत विवाद में दर्शक दीपिका द्विवेदी ने कहा, संजय राउत को इस गलती के लिए माफी मांगनी चाहिए. एक तरफ तो संजय राउत अपनी पार्टी को हिंदुत्ववादी मानते हैं. क्‍या हिंदुत्व में यही सिखाया गया है. आपकी पार्टी के नेता बोल रहे हैं कि कंगना को महाराष्ट्र में आने का हक नहीं है. ये कैसी पार्टी है और क्‍या बोल रही है.#संजय_राउत_माफी_मांगो #DeshKiBahas #UdhavThackeray #SanjayRaut #ShivSena #KanganaRanaut