Sushant Singh Case: Kangana पर भड़के Dilip Tahil, कहा- पहले खुद कराएं ड्रग टेस्ट । वनइंडिया हिंदी

2020-09-07 18

Adding to the ongoing debates around nepotism that resurfaced after actor Sushant Singh Rajput’s demise, is the discussion around substance abuse in Bollywood, which has stirred up a storm. Recently, actor Kangana Ranaut alleged that 99% of Bollywood is into drugs. Sharing his views on this whole expose, ctor Dalip Tahil, who has been a part of the industry for almost five decades, says that drugs are a menace across professions, genders and sadly age groups as well.

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत सुशांत सिंह केस में सुरुआत से ही बेबाक रही हैं। वो लगातार इसपर अपने रियेक्शन दे रही हैं। कंगना ने हाल ही में बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर भी बड़े दावे किए थे। इसके साथ ही उन्होंने विक्की कौशल, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर जैसे एक्टर्स को ड्रग टेस्ट के लिए ब्लड सैंपल देने की बात कही थी। कंगना के इस बयान के बाद वो लगातार बॉलीवुडसेलेब्स के निशाने पर हैं। वहीं अब एक्टर दिलीप ताहिल का रियेक्शन सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक द‍िलीप ने कंगना के स्टेटमेंट को सुनने के बाद एक्ट्रेस से उल्टा सवाल पूछ लिया है.

#KanganaRanaut #DilipTahil #SushantSingh Rajput

Videos similaires