The Bollywood actor is not taking the name of Kangana Ranaut's comments about Mumbai to a halt. Shiv Sena remains the attacker on this comment of Kangana, a sharp response has come out from the State Home Minister Anil Deshmukh. Deshmukh had said on Friday that if Kangana feels insecure here, she has no right to stay here. After Deshmukh's statement, Shiv Sena MLA Pratap Sarnaik also commented on this issue on Monday and demanded action on Kangana.
बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत की मुंबई को लेकर किए गए कमेंट का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कंगना के इस कमेंट पर शिवसेना हमलावर बनी हुई है, राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख की ओर से तीखी प्रतिक्रिेया सामने आ चुकी है. देशमुख ने कहा था कि शुक्रवार को कहा कि यदि कंगना यहां असुरक्षित महसूस करती हैं तो उन्हें यहां पर रुकने का कोई अधिकार नहीं है. देशमुख के इस बयान के बाद शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाइक ने भी सोमवार इस मसले पर टिप्पणी करते हुए कंगना पर कार्रवाई की मांग की.
#KanganaRanaut #Mumbai #ShivsenaMlaPratapSarnaik