Economic Crisis से निकलना कैसे होगा आसान?: Aadhi Duniya, Puri Baat with Tasneen Khan (EP-14)

2020-09-07 23

World Trade Organisation का कहना है कि कोरोना महामारी में महिलाएं रोजगार को लेकर पुरुषों की तुलना में कहीं ज्यादा प्रभावित हुई हैं। क्योंकि अधिकतर महिलाएं जिन सेक्टर में काम करती हैं, वो महामारी की वजह से बंद हैं। तो क्या महिलाएं वाकई आर्थिक आत्मनिर्भरता में 30 साल पिछड़ जाएंगी.... आर्थिक मोर्चे किस तरह वे खुद को बनाए रख पाएंगी... क्या इससे उबरने में उन्हें कोई रास्ता मिलेगा... इन सवालों के जवाब जानने के लिए देखते रहिए यह शो.... जानने के लिए देखिए 'पत्रिका' के खास शो 'आधी दुनिया, पूरी बात विद तसनीम खान' का 14th Episode- Economic Crisis से निकलना कैसे होगा आसान?