राजधानी भोपाल के बैरसिया में चरित्र संदेह के चलते पति द्वारा अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है। आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था जिसके चलते आए दिन पति पत्नी की लड़ाई होती रहती थी। आज भी पति पत्नी में उसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद गुस्से में आकर पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। मामला बैरसिया के वार्ड नं.12 के लोहापीटा मोहल्ला का है।