पुलिस ने दो शातिर लूटेरों को किया गिरफ्तार

2020-09-07 1

पुलिस ने दो शातिर लूटेरों को किया गिरफ्तार
#lockdown #coronavirus #Police #lootere #badmash #giraftar
इटावा । औरैया पुलिस ने दो शातिर लूटेरों किया गिरफ्तार । पुलिस ने लुटा गया जेवरात एवं लुटेरों के पास से असलहा एवं मोटरसाइकिल की बरामद। पकड़े गए अपराधियों पर कई मुकदमें पहले से अन्य जिलों में भी दर्ज।
जी हां मामला है।औरैया जिले के बेला थाना क्षेत्र के कैथवा मोड़ के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी ।तभी एक वाइक पर दो लोग सवार आते दिखाई दिए पुलिस ने रोकने का प्रयास किया वाइक सवारों ने वाइक रोकने के बजाय भागने की कोशिश करने लगे ।पुलिस को शक हुआ तभी वाइक सवारों ने फायर कर दिया पुलिस ने बचते हुए जवावी कार्यवाही करते हुए दोनों को पकड़ लिया।दोनों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम सुमित नारायण एवं अभिषेक बताया दोनों ने बताया वह एरवाकटरा थाना क्षेत्र में और बेला थाना क्षेत्र में दो लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।इनसे और कड़ाई से पूछताछ की गई तो लूट की पांच आगूठी एक मंगल सूत्र एक चेन और मोटर साइकिल दो तमंचा कारतूस बरामद ।यह दोनों शातिर किस्म के लुटेरे है।अभिषेक के ऊपर कई अन्य जिलों में आपराधिक इतिहास है।