काशी-मथुरा को मुक्त कराने के लिए अखाड़ा परिषद ने तैयार की रणनीति

2020-09-07 4

प्रयागराज:अखाड़ा परिषद की बैठक में कुल 8 प्रस्ताव हुए पास, काशी-मथुरा को मुक्त कराने के लिए अखाड़ा परिषद ने तैयार की रणनीति, काशी और मथुरा को स्वेच्छा से हिंदुओं को सौंपने की अखाड़ा परिषद ने की अपील, सभी पक्षों से बात कर सहमति बनाने का होगा प्रयास : नरेंद्र गिरी, सहमति न बनने पर संवैधानिक तरीके से कोर्ट के माध्यम से लड़ी जाएगी कानूनी लड़ाई, अयोध्या की तरह काशी और मथुरा की मुक्ति के लिए आरएसएस-वीएचपी से अखाड़ा परिषद ने मांगा समर्थन, वीएचपी-आरएसएस और हिन्दू संगठनों की मदद से अखाड़ा परिषद खड़ा करेगा काशी-मथुरा की मुक्ति के लिए आंदोलन, हरिद्वार में दिगंबर-निर्वाणी और निर्मोही अणि की ज़मीन पर निर्मित हनुमान मंदिर को तोड़ने के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जायेगा अखाड़ा परिषद, प्रयागराज में जनवरी में होने वाले माघ मेले पर रोक न लगाने की अखाड़ा परिषद ने सरकार से की मांग, केंद्र और राज्य सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक हो माघ मेले का आयोजन, संस्थाओं पर रोक लगाकर संत-महात्माओं और कल्पवासियों को मेले में दिया जाए स्थान, स्नान पर्व के दिन कल्पवासी और संत महात्माओं के अलावा लोगों से माघ मेले की बाहर गंगा में स्नान करने को अखाड़ा परिषद की अपील, प्रयागराज की परिक्रमा की परंपरा में इस बार कम संख्या में होंगे साधु-संत शामिल, बढ़ते लव जेहाद के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ की करवाई के लिए अखाड़ा परिषद ने सीएम को दिया धन्यवाद, यूपी में मुस्लिम बहुल इलाकों में रहने वाले हिंदुओं को नही है डरने की जरूरत।

Videos similaires