इंदौर के एमआर टीबी अस्पताल में पिछले 5 महीने से तनख्वाह न मिलने से नाराज एच एस एम कंपनी के कर्मचारियों ने अचानक काम बंद करते हुए सड़क पर चक्का जाम करने का प्रयास किया। कर्मचारियों की मानें तो इंदौर सीएचएम के अधीन आने वाले एन एच एम शाखा द्वारा पेमेंट किया जाना था। कर्मचारी द्वारा कई बार पेमेंट देने की बात कहीं गई लेकिन आश्वासन के नाम पर भोपाल बिल भेजने का अधिकारी जवाब देते हैं। वही नाराज कर्मचारियों का कहना है कि अधिकारी जवाब में कहते है कि जब तक भोपाल से कोई पत्र नहीं आता तब तक हमारे द्वारा भुगतान नहीं किया जाएगा।