लखना में स्थित उप डाकघर में आधार कार्ड को बनवाने के लिए ₹150 की घूस देनी पड़ती है जो की पूरी तरीके से गलत है, आपको बता दें जब वहां पर एक व्यक्ति आधार कार्ड नए बनवाने के लिए गया तो वहां पर मौजूदा कर्मचारी ने स्टिंग वीडियो में अवैध वसूली का हवाला दिया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है किस तरीके से एक कर्मचारी है जो कि नए आधार कार्ड बनवाने के लिए ₹150 लेने की बात कर रहा है जबकि यह पूरी तरीके से गलत है हमारी जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा नए आधार कार्ड को बनवाने के लिए कोई भी रुपया नहीं लिया जाता है लेकिन लखना के उप डाकघर में नया आधार कार्ड बनवाने को लेकर ₹150 की घूस ली जा रही है अब देखना यह होगा कि इटावा प्रशासन कब कार्रवाई करता है।