जनपद शामली के कांधला कस्बे के किराना मार्ग स्थित शराब ठेके का अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर शराब ठेके में रखी हजारों रुपए की शराब चोरी कर ली और मौके से फरार हो गए पीड़ित शराब ठेकेदार ने कांधला थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने तहरीर लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। दरअसल आपको बता दें कि कांधला कस्बे के कैराना मार्ग स्थित नवीन सब्जी मंडी के निकट शराब ठेका है जिसका ठेका रोमी मलिक के नाम है शराब ठेकेदार ने बताया कि बीती रात अज्ञात चोरों ने उसकी शराब की दुकान का ताला तोड़कर शराब की दुकान में रखी 6 पेटी शराब चोरी कर ली और मौके से फरार हो गए। पीड़ित का कहना है कि उसकी शराब की कीमत लगभग ₹15000 की थी।घटना की जानकारी पीड़ित को सुबह होने पर पता चली पीड़ित शराब ठेकेदार ने कांधला थाने पर पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने पीड़ित शराब ठेकेदार की तहरीर लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।