जनपद शामली के कांधला कस्बे के मोहल्ला खेल स्थित कलीम मेडिकल स्टोर के तत्वाधान में निशुल्क दवाइयों का कैंप लगाकर सैकड़ों मरीजों का चेकअप कर निशुल्क दवाई वितरित की गई दरअसल आपको बता दें कि कस्बे के मेडिकल स्टोर संचालक कलीम खान की ओर से कस्बे के मोहल्ला खेल स्थित समाजसेवी बाबू फैसल बैग के बैठक में एक दिवसीय कैंप लगाकर सैकड़ों मरीजों की चेकअप कर दाद खाज खुजली मलेरिया टाइफाइड जुखाम नजला सहित आदि बीमारियों का चेकअप कर निशुल्क दवाई वितरित की इस मौके पर कई लोग मौजूद रहे।