शहर हुआ अनलॉक, लेकिन अब धार्मिक स्थलों में लगा है ताला

2020-09-07 45

शहर को पूरी तरह से खोले जाने के बाद अब शहर में मौजूद धार्मिक स्थलों को भी खोले जाने की मांग उठने लगी है। इसे लेकर आपदा प्रबंधन समिति के कई सदस्यों ने भी जल्द ही नियम बनाने की बात कही है। दरअसल शहर में व्यापारिक गतिविधियां पूरी तरह से खोल दी गई हैं, साथ ही रविवार के दिन रहने वाले लॉकडाउन को भी हटा दिया गया है। संडे लॉकडाउन हटाने के बाद और शहर में बंद व्यापारिक गतिविधियों को भी खोले जाने की अनुमति देने के बाद सिर्फ धार्मिक स्थल और पर्यटन स्थल ही है, जिन्हें अभी भी बंद रखा गया है। हालांकि पर्यटन स्थलों को खोले जाने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने अभी तक किसी भी योजना पर काम करना शुरू नहीं किया है, लेकिन धार्मिक स्थलों को लेकर जरूर जिला प्रशासन नियम बना रहा है। इंदौर में कई धार्मिक स्थल ऐसे हैं, जहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित होती है, ऐसे में प्रशासन के सामने धार्मिक स्थलों को खोलने को लेकर एक बड़ी चुनौती है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires