उत्तर प्रदेश पत्रकार कल्याण समिति झांशी मण्डल की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। मण्डल कार्यालय झांशी में अशोक शर्मा की अद्ध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें मंडल के विभिन्न पदाधिकारी एवं झाँसी जलोंन , ललितपुर, के जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे बैठक मेपत्रकार हितो की रक्षा और पत्रकार सुरक्षा कानून उत्तर प्रदेश में लागू करने व पत्रकारो की समस्याओ को तत्काल निदान की मांग की गई। एवं समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज भान बघेल ने बताया कि मार्ग पर चलने की बात की गई बैठक को झांसी जिलाध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास ,ज़िला प्रभारी नजमा आब्दी ,अंजलि दत्ता, सिद्धार्थ दत्ता ,राजीव विरथरे , नीरज कुशवाहा जे के निर्मोही अनुप ,आनन्द अमित साहु के अलावा अन्य पत्रकार मौजूद रहे बैठक का संचालन श्रीमति मिथलेश शर्मा पत्रकार न्यूज 24 डेली ने किया आभार मंडल अद्ध्यक्ष अशोक शर्मा प्रिंस ने किया।