बाहुबली अतीक अहमद की अवैध संपत्ति के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई आज भी जारी

2020-09-07 6

प्रयागराज:बाहुबली अतीक अहमद की अवैध संपत्ति के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई आज भी जारी,प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम दल बल के साथ पहुंची नवाब युसूफ रोड,नवाब युसूफ रोड पर बिना नक्शे के अतीक अहमद की बनी है बिल्डिंग,इस बिल्डिंग में फूड रेस्टोरेंट का चल रहा था कारखाना,ध्वस्तीकरण करने से पहले सामान को हटाने की जा रही है कार्रवाई,चार जेसीबी मशीनों से ध्वस्तीकरण की हो रही है कार्रवाई,मौके पर पीडीए के जोनल अधिकारी एसडीएम और पुलिस फोर्स मौजूद,कैंट थाना,सिविल लाइन थाना और धूमनगंज थाने की फोर्स मौके पर तैनात।

Videos similaires