मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर में अपनी पत्नी की बीएड की रुकी हुई दो साल की फीस न जमा कर पाने के कारण परेशान युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दरअसल, कॉलेज प्रशासन की ओर से फीस जमा करने का नोटिस भेज दिया गया था। युवक लाख प्रयासों के बाद भी अपनी पत्नी की बीएड की फीस का इंतजाम नहीं कर पाया तो युवक ने जंगल में जाकर पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। करीब एक सप्ताह बाद युवक का शव पेड़ पर लटका मिला तो परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।