Himachal Pradesh Chief Minister Jairam Thakur on Sunday said the state government will be providing security to actress Kangana Ranaut for her Mumbai visit on September 9. Kangana is the daughter of Himachal Pradesh and a celebrity too. It's our duty to give her security. I have told the Director General of police Sanjay Kundu to take steps accordingly, the CM said while speaking to reporters after a BJP legislature party meet in Shimla.
सुशांत सिंह राजपूत मामले में कंगना रनौत शुरुआत से ही अपनी आवाज उठा रही है। जिसके बाद बीते दिनों महाराष्ट्र के गृहमंत्री संजय राउत ने कंगना को महाराष्ट्र न आने की चेतावनी दी थी. जिसके बाद कंगना रनौत के पिता और बहन ने हिमाचल प्रदेश सरकार से इसकी शिकायत की और कंगना और उनके परिवार को खतरा है जिस वजह से सुरक्षा भी मांगी थी. कंगना के परिवारवालों की इस अपील पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें कंगना को पूरी सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है.
#kanganaranaut #himachalpradesh #cmjairamthakur