शामली: कांधला पुलिस ने किया बाइक चोर गिरफ्तार भेजा जेल

2020-09-07 5

शामली- कांधला पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने एक चोरी की बाइक और एक अवैध चाकू भी बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है, और इस पूरे मामले में आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है, दरअसल आपको बता दें पूरा मामला जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव अंबेहठा मार्ग का है। जहां पर कांधला पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कांधला थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत निवासी आलिम नाम का एक युवक चोरी की बाइक पर सवार होकर आ रहा है। जिसके बाद पुलिस ने वाहन चेकिंग और तेज कर दी। इसी दौरान आलिम नाम का युवक बाइक पर आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर मौके से भागने लगा जिसके बाद कांधला पुलिस ने उक्त युवक का पीछा कर मौके पर ही दबोच लिया और युवक के कब्जे से एक चोरी की बाइक और एक अवैध चाकू बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है और इस पूरे मामले में आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Videos similaires