शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गंगेरू प्रभारी ने रविवार को चौकी का चार्ज संभालते हुए क्षेत्र से आए लोगों की समस्याएं सुनी एवं उनके निस्तारण किया आश्वासन भी दिया। इस दौरान पूर्व प्रभारी राजकुमार चंदेल का भी क्षेत्रवासियों ने कार्यकाल को सराहनीय बताते हुए विदाई समारोह की किया। दरअसल आपको बता दें कि कई दिन पूर्व एसपी शामली बेनी जायसवाल ने कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए जनपद के कई चौकी प्रभारियों का फेरबदल किया था। वह कांधला थाना क्षेत्र के गंगेरू चौकी प्रभारी राजकुमार चंदेल का कैराना कोतवाली क्षेत्र के तीतरवाड़ा चौकी पर तबादला कर दिया था। वही तीतरवाड़ा चौकी पर तैनात मुनेंद्र सिंह को दंगेरू चौकी प्रभारी बनाया था। रविवार को मुनेंद्र सिंह ने गंगेरू चौकी का चार्ज संभालते ही क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को सुना एवं उनका निस्तारण किया। इस दौरान गंगेरू चौकी प्रभारी ने बताया कि अपराध रोकना ही उनकी प्राथमिकता है एवं क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के अवैध कारोबार को रोकना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी कीमत पर अवैध कारोबार नहीं किया जाएगा। अवैध कारोबार करने वाले हर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि गंगेरू क्षेत्र में पढ़ने वाले अपराधी या तो छोड़ दे या अपराध करना छोड़ दें। के बाद पूरा थाना प्रभारी राजकुमार चंदेल का भी क्षेत्रवासियों ने विदाई समारोह किया एवं उनके कार्यकाल को सराहनीय बताया।