शिवसेना के खिलाफ क्‍यों आगे नहीं आया इस्‍लामिक बॉलीवुड?

2020-09-07 8

संजय राउत ने कल गाली दी और आज माफी मांगने से भी इनकार कर दिया. आखिर संजय राउत के पीछे कौन है? कंगना रनौत के खिलाफ संजय राउत की भाषा क्‍या उद्धव ठाकरे को स्‍वीकार है? कंगना के खिलाफ यह बदजुबानी क्‍या सोनिया गांधी को मंजूर है? कंगना के अपमान पर सेक्‍युलर गैंग चुप क्‍यों है? अवार्ड वापसी गैंग कहां है? कंगना को गाली पर बॉलीवुड खामोश क्‍यों? शिवसेना के खिलाफ क्‍यों आगे नहीं आया इस्‍लामिक बॉलीवुड?