भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) (BCCI) ने लंबे इंतजार के बाद रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) (IPL 2020) का कार्यक्रम जारी कर दिया और परंपरा के अनुसार मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) 19 सितंबर को अबुधाबी में पहले मैच में पिछले साल के उप विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) से भिड़ेगा. टूर्नामेंट के उदघाटन मैच के बाद अगले दिन दुबई में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) आमने सामने होंगे जबकि 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के बीच मैच होगा. शारजाह में पहला मैच 22 सितंबर को राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा.