लखीमपुर खीरी- जमीनी विवाद में पूर्व विधायक निर्वेन्द्र कुमार मिश्रा की दबंगो से विवाद हो गया,इस दौरान धक्का-मुक्की में गिरने से उनकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। देर शाम आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह भी लखीमपुर खीरी पहुँची। जहाँ उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया और पूर्व विधायक के परिजनों से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली।