इंदौर: अनलॉक के साथ कोरोना का डर भी ख़त्म, 56 दुकान पर उमड़ा जन-सैलाब

2020-09-06 280

इंदौर। वीडियो में दिख रहा नज़ारा 56 दुकान का है, जहाँ आज काफी भीड़ उमड़ी है। प्रशासन द्वारा रविवार का लॉक डाउन भी ख़त्म करने के आदेश के बाद अब शहर लगभग पूरी तरह से खुल चुका है। गौरतलब है कि आदेश पारित होने के बाद आज पहला ही रविवार है जब शहर सभी के लिए खुला है, लिहाज़ा महीनों से घरों में कैद शहर की जनता एक साथ ही निकल पड़ी है अपने खान-पान और सैर-सपाटों के शौक पूरे करने। 


हालाकिं यह दृश्य चिंता पैदा करने वाला है क्योंकि ना ही लोगों के चेहरों पर मास्क दिख रहे है ना ही किसी प्रकार की सोशल डिस्टेंसिंग। एक तरफ शहर में कोरोना का ग्राफ लगातार नई ऊंचाइयां छू रहा है, दूसरी तरफ इस तरह की लापरवाही स्थिति को ज़्यादा भयावह बना देती है। इसके परिणाम घातक हो सकते है। 

Videos similaires