आगरा नगर निगम की गाड़ी फिर बनी जनता के लिए काल। नगर निगम की गाड़ी के डाले से युवक की मौत, पहले भी कई लोगो को मौत बांट चुकी है नगर निगम की गाड़ियां। थाना एत्माद्दौला के कृष्णा हॉस्पिटल के पीछे ट्रांस यमुना का रहने वाला है युवक। छलेसर में गाड़ी से हुआ था एक्सीडेंट, युवक जी मौत से परिवार में मचा कोहराम।