ज्ञापन सौंपकर अनुविभागीय अधिकारी से मांग की, रोड की निकासी के लिए अंडरब्रिज का निर्माण हो

2020-09-06 8

कुरावन। राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली- मुम्बई एक्सप्रेषवे के पास से गाँव के 2000 किसानों के खेत पर जाने रास्ता हुआ बंद। वही कुरावन गांव से असावती, आमली, बाप्चा एव गागसी से वर्षो पुराना सड़क सम्पर्क भी कट गया। जिससे खेतो पर जाना संभव नहीं हो पा रहा है। अतः ज्ञापन के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी से मांग की गई की रोड की निकासी के लिए अंडरब्रिज का निर्माण किया जाये।

Videos similaires