लखीमपुर खीरी। जमीनी विवाद में पूर्व विधायक निर्वेन्द्र कुमार मिश्रा की दबंगो से विवाद हो गय। इस दौरान धक्का-मुक्की में गिरने से उनकी मौत हो गई, उनके बेटे की हालत भी नाजुक बनी हुई, .र्व विधायक हत्या के बाद लोगो मे आक्रोश है वही कांग्रेस नेता, पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने ट्वीट करते हुए पूर्व विधायक के साथ सदन में बिताए कुछ यादें भी साझा की और यूपी में बढ़ रहे अपराधों की निंदा की और लिखा-लखीमपुर में 3 बार विधायक रह चुके निर्वेद मिश्रा जी की हत्या कर दी गई। उप में भयावह जंगलराज कायम हो गया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से कानून व्यवस्था संभल नहीं रही। निर्वेद जी के हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए।