देवास। खातेगांव तहसील के पिपलिया नानकार में किसान लक्ष्मण सिंह ने सोयाबीन की खराब स्थिति को देखकर चिंता के मारे कीटनाशक दवाई पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों ने बताया कि किसान पर करीब ₹5,00,000 का कर्ज भी था जिसे नहीं चुका पाने के कारण उसने उक्त कदम उठाया। किसान की प्रति वर्ष भी फसल खराब हो गई थी और फिलहाल सोयाबीन में मोजेक रोग के कारण सोयाबीन की फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है। जिस से त्रस्त होकर किसान में आज आत्महत्या जैसा कदम उठाया। पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खातेगांव में लाकर उसका पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। खातेगांव पुलिस मामले की जांच में जुटी है वहीं कांग्रेस बीजेपी की राजनीति हुई शुरू हो चुकी है।