आगरा फतेहाबाद के ग्राम मूसेपुरा मैं बिजली नहीं पहुंचने से पेयजल संकट गहराया हुआ है ग्रामीण एक से 2 किलोमीटर दूर से पीने के लिए पानी लाने को मजबूर हैं बता दें कि ग्राम में भूगर्भ जलस्तर नीचे चले जाने के कारण गांव में लगे हुए सभी हैंडपंप फेल हो चुके हैं पेयजल के लिए गांव में लगी हुई समर सेविल मोटर ही एक मात्र साधन है बिजली विभाग द्वारा गांव की विद्युत सप्लाई काटदेने से गांव में पेयजल संकट पैदा हो गया। गांव के ही ग्रामीण अजय तोमर ने बताया कि गांव में कुछ लोगों द्वारा लॉकडाउन में रोजगार बंद हो जाने के कारण बिजली के बिल जमा नहीं कर पाए हैं ।उन कुछ विद्युत बिल बकाया लोगों की वजह से विद्युत विभाग द्वारा पूरे गांव की बिजली को बंद कर दिया गया है। जिससे गांव में पेयजल संकट पैदा हो गया है ।बच्चे रात्रि में बिजली न होने के कारण अपनी पढ़ाई भी नहीं कर पा रहे ।ग्रामीणों ने बताया की बिजली बिल न जमा करने वाले लोगों के साथ लॉकडाउन में रोजगार चले जाने की मजबूरी है। पूरे गांव की बिजली को काटना यह कोई समस्या का समाधान नहीं ,यह तो समस्या पैदा करना शुरू हो गया है। ग्रामीणों ने एसडीओ कार्यालय फतेहाबाद पर समस्या के निस्तारण तक धरना प्रदर्शन करने की बात कही है।