भाजपा के जिला मंत्री और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष के बीच मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

2020-09-06 13

भाजपा के जिला मंत्री और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष के बीच मारपीट, वीडियो हुआ वायरल
#lockdown #bhajpa jila mantri #chhatra sangh adhyaksh #marpit #video viral
भाजपा के एक जिला मंत्री और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष के बीच विवाद में जिला मंत्री की जमकर पिटाई कर दी गयी| लेकिन मामले की सूचना अभी पुलिस को नही दी गयी है| जो पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है| मारपीट का एक वीडियो व आडिओ भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है| बही मारपीट की घटना के बाद बीजेपी नेता राजीव चतुर्वेदी ने दो आडिओ भी बैरल किए है जिसमे जिला मंत्री के द्वारा जमीन पर अवैध रूप से खरीदने का आरोप लग रहा है जानकारी के मुताबिक बिधायक के करीबी का जिले मे इस समय अबिद्ध जमीनो की खरीद फ़रोखत का धंधा खुले आम फल फूल रहा है लेकिन सदर बिधायक का बेहद करोबी होने के चलते जिला मंत्री से कोई बीजेपी के कार्यकर्ता भी बेहद परेशान है

Videos similaires