मेरठ। एक ओर जहां बेटी के पैदा होने पर सरकार तरह—तरह की योजनाओं से उनके माता पिता को झोलियां भर रही हैं वहीं दूसरी ओर समाज में ऐसे लोग भी हैं जो कि बेटी को अब भी अभिशाप समझ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला थाना लिसाडी गेट क्षेत्र का सामने आया है। जहां पर एक महिला ने बेटी को जन्म दिया तो उसका पति इससे नाखुश हो गया। पति ने नवजात बेटी केा उठाकर जमीन में फेंक दिया। इतना ही नहीं बेटी पैदा होने से गुस्साएं युवक ने अपनी पत्नी और ससुरालियों के साथ भी मारपीट की।
मामला लिसाड़ी गेट क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी गली नंबर 22 का है। जहां की रहने वाली उज़मा का निकाह थाना नौचंदी क्षेत्र के शास्त्रीनगर सेक्टर 13 के रहने वाले परवेज़ के साथ हुआ था। निकाह के बाद से ही परवेज अपनी पत्नी उजमा पर बाइक और 50 हजार की मांग कर रहा था। वह उजमा पर दबाव डालता था कि वह मायके से उसके लिए दहेज लेकर आए। इसको लेकर आए दिन पति परवेज, उजमा के साथ मारपीट किया करता था।
उजमा का आरोप है कि पति परवेज ने बेटी पैदा होने के बाद उजमा को घर से निकाल दिया और बेटी को अपनाने से साफ इंकार कर दिया। पीडित उजमा ने आरोप लगाया कि पति परवेज, देवर और सास ने मायके पहुंचकर उसको और परिवार के लोगों को मारा। इतना ही नहीं उसके पति ने नवजात बेटी केा भी उठाकर जमीन पर फेंक दिया। पीडिता ने कहा कि उसकी बेटी ऑपरेशन से हुई है उसके बावजूद भी पति व देवर ने उसको जमकर पीटा। मारपीट में महिला और उसका भाई भी घायल हो गया। वहीं आरोपी पति व ससुराल पक्ष के लोग मारपीट के बाद मौके से फरार हो गए। इस संबंध में पीडित महिला के परिजनों ने थाने में तहरीर दी है। एसओ प्रशांत कपिल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।