लखीमपुर खीरी: फंदे पर झूलती मिली किशोरी, रेप के बाद हत्या का आरोप

2020-09-06 1

लखीमपुर-खीरी के नीमगांव थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक 14 साल की दलित किशोरी की लाश लटकती मिली। परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया है। खीरी जिले में महिला अपराध की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। 22 दिनों के अंदर यह चौथी वारदात है जिसमें रेप और हत्या की बात कही जा रही है। नीमगांव  थाना क्षेत्र के एक किसान ने बताया कि शनिवार की रात उसकी पुत्री छत पर सो रही थी और वहीं से गायब हो गई। सुबह जब उसे अपने घर से कुछ दूर के खाली पड़े मकान में आहट सुनाई दी तो वह वहां गया। वहां उसकी बेटी की लाश फंदे से लटक रही थी और गांव का एक युवक भागता दिखाई दिया। इसके बाद लड़की के घर वालों ने आरोपी युवक का घर घेर लिया और जमकर हंगामा हुआ। इस बीच आरोपी युवक वहां से भाग जाने में कामयाब रहा। किशोरी के पिता ने रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस परिजनों की कहानी पर पूरा यकीन नहीं कर रही। एसपी सतेंद्र कुमार ने बताया कि मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

Videos similaires