औरैया- बिजली के झटको का टार्चर, लोहे की रॉड से पिटाई... जी हां ये जख्म भरे शरीर किसी अपराधी के नहीं, बल्कि उन पीड़ितों के है जो कि अपने एक नाबालिग किशोर के अपहरण किये जाने के बाद हत्या कर शव तालाब में मिलने पर शुरू से लेकर आखिरी तक जिन लोगो पर आरोप लगा रहे थे। उन आरोपियों को बचाने में जुटी पुलिस द्वारा थर्ड डिग्री टार्चर देकर बयान बदलवाने में जुटी है।