बहराइच की मर्दानी का रौद्र रूप, मनचले को दौड़ा कर की पिटाई

2020-09-05 37

बहराइच की मर्दानी का देखिये रौद्र रूप। मनचले को दौड़ा कर पकड़ा और जमकर की पिटाई। कुछ दिन पहले की घटना का वीडियो हो रहा वायरल। नगर के काजीपुरा इलाके की है घटना। भाई के साथ जा रही युवती पर मनचले ने कसा तंज। मनचले ने छेड़ा तो युवती ने धारण किया काली का रूप, मनचले के पीछे दौड़ कर दबोचा। सरेआम थप्पड़ों लात घूसों की बरसात की। भाई रोकता रहा और युवती करती रही मनचले की पिटाई। काफी मुश्किलों से मनचला खुद को छुड़ाकर मौके से हुआ फरार। कोतवाली नगर इलाके का है मामला।

Videos similaires