ICMR ने कोरोना को लेकर जारी की नई गाइडलाइंस l टेस्ट ऑन डिमांड को दी मंजूरी..अब कोई भी करा सकता है अपना टेस्ट l भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 40 लाख के पार पहुंची। भारत अब पूरे विश्व में दूसरे स्थान के करीब पहुंच गया है। संक्रमण के मामले में अमेरिका पहले और ब्राजील दूसरे स्थान पर है।
अरुणाचल प्रदेश में 33 सुरक्षाकर्मियों समेत 201 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसी के साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या शनिवार को बढ़कर 4,775 हो गई। भुवनेश्वर के करीब 5.15 फीसदी लोगों में कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित हो चुकी हैं। हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नए मामले सामने आए और इस महामारी से तीन और मरीजों की मौत हो गई।
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 1,116 हो गई, वहीं राज्य में 718 नए संक्रमित मिले। पुडुचेरी में कोविड-19 से पिछले 24 घंटे में 18 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद इस खतरनाक वायरस की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 298 हो गई। अर्जेंटीना राष्ट्रीय रग्बी टीम के छह सदस्यों को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है।