शनिवार को जनपद शामली के कांधला कस्बे में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर 120 लोगों के कोरोना सैंपल लिए हैं। इस दौरान चिकित्सक अधिकारी ने बताया कि सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई है फिर भी जिन लोगों के सैंपल लिए हैं सभी को कोरोनावायरस सावधान किया गया है। दरअसल आपको बता दें कि कांधला कस्बे के सरकारी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ विजेंद्र ने बताया कि सीएमओ शामली के आदेश अनुसार कांधला कस्बे में प्रतिदिन कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए जगह-जगह कैंप लगाकर सैंपल लिए जा रहे हैं। शनिवार को भी 120 सैंपल लिए गए थे सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस दौरान जांचकर्ता स्वस्थ विभाग की टीम ने राहत की सांस ली है।