मन्दसौर जिला पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी एवं एडिशनल एसपी श्री मनकामना प्रसाद सीएसपी श्री नरेन्द्र सोलंकी वही शहर थाने के जाँबाज दबंग थाना प्रभारी श्री गोपाल सूर्यवंशी की पुलिस टीम को मिल रही लगातार सफलता के तहत, आज फिर शहर कोतवाली पुलिस के द्वारा रेल्वे पुलिया अलावदाखेडी रोड़ से अवैध शराब के साथ एक कुख्यात शराब तस्कर को 54 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसका नाम इस प्रकार बतया जा रहा: सत्तू उर्फ सत्यनारायण पिता बगदीराम उम्र 40 साल निवासी सरस्वती नगर मन्दसौर।