वृद्ध आश्रम में होम्योपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा का वितरण
#lockdown #coronavirus #old home #imunity Buster #dawa #vitran
कानपुर. आरोग्य धाम ग्वालटोली व रोटरी क्लब ऑफ कानपुर विनायक के सौजन्य से किदवईनगर के वृद्धाश्रम में निशुल्क होम्योपैथिक इम्युनिटी बूस्टर दवा का वितरण किया गया। इस मौके पर ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित कुमार, वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक आरोग्यधाम डॉ हेमंत मोहन, रोटेरियन सचिन दीक्षित, विनायक श्री, वृद्धाश्रम संचालिका ज्योति पांडेय, समाजसेवी आशीष यादव, अंकुर वर्मा, शिवम खन्ना, अरविंद अवस्थी आदि मौजूद थे