समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राजपाल कश्यप की गिरफ्तारी

2020-09-05 6

हरदोई। आज समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अमित सिंह मीतू के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट में समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राजपाल कश्यप की गिरफ़्तारी के विरोध में महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी हरदोई काे सौंपा गया। समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अमित सिंह मीतू ने बताया कि पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राजपाल कश्यप श्रावस्ती मे पुलिस कस्टडी में मरे हुए व्यक्ति के शोकाकुल परिवार से मुलाक़ात करने उनके घर जा रहे थे लेकिन उत्तर प्रदेश की तानाशाही योगी सरकार की पुलिस ने डॉक्टर राजपाल कश्यप को गिरफ़्तार कर लिया व पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया। समाजवादी पार्टी सरकार व पुलिस प्रशासन के इस कृत्य की घोर निंदा करती है व महामहिम राज्यपाल महोदय जी से माँग करती है कि लोकतंत्र की हत्या करने वाली इस सरकार को निर्देशित करें कि सरकार लोकतंत्र व संविधान से मिले मौलिक अधिकारों का हनन ना करे सपा उपाध्यक्ष ने कहा कि सरकार विपक्ष के नेताओं की आवाज़ को कुचलकर लोकतंत्र की हत्या करने पर आमादा है। 

Videos similaires