खुद अंधेरे से संघर्ष कर, बच्चों के भविष्य में लाते हैं उजाला

2020-09-05 1

खुद अंधेरे से संघर्ष कर, बच्चों के भविष्य में लाते हैं उजाला
#lockdown #coronavirus #corona #guru #bacche #ujala #life
कानपुर देहात-खुद अन्धकार से संघर्ष करके स्कूल के नौनिहाल बच्चों के भविष्य को रोशन कर रहे हैं शिक्षक गणेशदत्त द्विवेदी। जी हां शिक्षक दिवस को चरितार्थ करने वाले गणेशदत्त कानपुर देहात के झींझक ब्लॉक के उड़नवापुर प्राथमिक विधालय में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात हैं। शिक्षा के क्षेत्र में आकर शिक्षण कार्य करने की लगन उनमें समाज के गरीब तबके के बच्चों को देखकर जागृत हुई। उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल 2000 में एक मित्र के विवाह समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान उनकी दिव्य दृष्टि चली गई। मगर उनकी शिक्षण कार्य की ललक उन्हें इस लक्ष्य से नहीं डिगा पाई। लोगों से उत्साह लेते हुए 16 जुलाई 2009 को शिक्षा जगत में उनकी नियुक्ति हुई। मानो उनके सारे सपने पूरे हो गए।

Videos similaires