कांधला: ठगी कर अज्ञात ठगने खाते से उड़ाए ₹50 हजार, पीड़ित पहुंचा थाने

2020-09-05 5

शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू निवासी एक व्यक्ति की फेसबुक आईडी हैंक कर हैकर ने पचास हजार रूपये ठग लिए। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रहीं है। थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू निवासी इसरार जैदी ने अपनी फेसबुक आईडी बना रखी है। कई दिन पूर्व हैकर ने इसरार जैदी की फेसबुक आईडी हैंक कर दी। हैकर ने इसरार के दोस्तों से अपनी पत्नी की तबीयत खराब होने का हवाला देकर रूपये की मांग करने लगा। हैकर ने दो दिन पूर्व इसरार जैदी के दोस्त मध्य प्रदेश के भोपाल निवासी युवक वसीम से अपनी पत्नी को बीमार बताते हुए पचास हजार रूपये की मांग की। नवनीत चौरे हैकर की बातों में आ गया। नवनीत ने हैकर के खाते में पचास हजार रूपये डाल दिए। शनिवार को नवनीत ने इसरार को फोन कर भाभी की तबियत के बारे में जानकारी करते हुए खाते में पैसे आने के बारे पूछा, तो इसरार ने कहा कि तुम्हारी भाभी तो ठीक है ओर उसने पैसे कहा मांगे है। इसरार ने अपने बैंक अकांउट का स्क्रीन शॉट भेजा, तो पता चला कि किसी ने उसकी आईडी हैंक कर रखी है। पीड़ित इसरार ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कार्यवाहक थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी। 

Videos similaires