डिबेट के दौरान विधायक रामनरेश रावत द्वारा कहीं गई बातों को लेकर बवाल

2020-09-05 6

डिबेट के दौरान विधायक रामनरेश रावत द्वारा कहीं गई बातों को लेकर बवाल
#lockdown #coronavirus #Vidhayak #tv Debet #baatein #bawal
रायबरेली समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और समाजवादी पार्टी के पूर्व बछरावां विधायक रामलाल अकेला के बारे में एक टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान वर्तमान विधायक रामनरेश रावत द्वारा कहीं गई कुछ आपत्तिजनक बातों को लेकर जिले में बखेड़ा होता हुआ नजर आ रहा है आज जब सपा के पदाधिकारी जिला अधिकारी को ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट भवन गए थे तभी वहां पर नवागत सी ओ सिटी से कार्यकर्ताओं की तीखी झड़प हो गई बताया जाता है कि कार्यकर्ता उत्साह में नारे लगा रहे थे जो सीओ सिटी को नागवार गुजरा और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आपस में बहस शुरू हो गई