शामली जिले से आई टीम ने किया कांधला थाने के असलहो का निरीक्षण

2020-09-05 3

शनिवार को एसपी के आदेश पर एसपी कार्यालय से आए जिले की टीम ने थाने के सभी असलाहो का निरीक्षण करते हुए रजिस्टर मिलान किया इस दौरान थाने के सभी असलाहो को सही सलामत मिलने पर टीम वापिस शामली लौट गई। शनिवार को एसपी शामली विनीत जायसवाल के आदेश पर जिले से आई एसआई आनंद कुमार के नेतृत्व में टीम स्थानीय थाने के सभी असलाहो का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने अस्सलाम कैसा आप सफाई की एवं असलम के रखरखाव एवं रजिस्टर मिलान भी किया टीम के द्वारा थाने में असलहो का रखरखाव साफ सफाई एवं मिलान दुरुस्त पाने पर टीम वापस शामली लौट गई।इस दौरान टीम के द्वारा स्थानीय थाने में असलहो का रखरखाव एवं साफ-सफाई मिलने पर स्थानीय पुलिस की प्रशंसा की।

Videos similaires